https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3272727242739164&id=100000057610382अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद करें
यदि आप अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद करने में अपनी रुचि रखते हैं तो ऐसा कोई भी बच्चा जो कि अनाथ एवं जरूरतमंद है उसे आप सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर पहुंचाकर उसके बेहतर जीवन के लिए एक नई राह दिखा सकते हैं यदि आप ऐसे बच्चों के लिए शिक्षा दिनचर्या से जुड़ी हुई आवश्यक सामग्री भूमि भवन अथवा नए जिलों में ऐसे अनाथालय की स्थापना एवं वृद्धावस्था केंद्र आदि सामाजिक कार्यों को शुरू करना चाहते हैं , करने में हमारा सहयोग करना चाहते हैं ताकि हम अधिक लोगों तक पहुंच सके और उनकी मदद कर सके ,आप हाथ बताएं और आगे आएं ऐसा करने में हमारी मदद करें हमसे जुड़ने के लिए आप सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी संस्था कार्यालय 328 कॉलोनी किदवई नगर कानपुर से संपर्क स्थापित कर सकते हैं अथवा सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता मैं भी संपर्क कर सकते हैं और यहां पर अपनी खुशियों को बच्चों के साथ बांट सकते हैं और उन्हें अपनेपन का एहसास कला सकते हैं आपके सहयोग की अपेक्षा के साथ सुभाष चिल्ड्रन परिवार फोन नंबर 90 767 70 372 ,0512 261 2847, 05 12261 4312, 9935 3094 31. www.Subhashchildren.org
अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद करें