बच्चों को हार्टअटैक से बचाएं

🙏🙏


*अभिभावक ध्यान से पढ़ें*
                      
      *10 वर्षीय से 20 वर्षीय,  छात्रों  की हार्ट अटैक से मृत्यु*


 कारण डॉक्टरों ने बताया है कि
1:- बच्चे को सुबह कच्ची नींद में उठाना *(नींद पूरी नही होना)*
2:- बगैर नाश्ता करवाये स्कूल भेजना
3:-बच्चे के कुल वजन से ज्यादा स्कूल बैग ले जाना
4:-स्कूल का होमवर्क कम्प्लीट न होने पर टीचर का प्रेशर
5:- ठंडा लंच न खा पाना
6:-स्कूल से आते ही नहाना जबरन भोजन करवाना
7:-बगैर आराम किये घर में होमबर्क कम्प्लीट करने का फिर बच्चे पर प्रेशर
8:-स्कूल आने-जाने 2-3 घंटे का समय लगना व 20 बच्चों की कैपेसिटी वाली गाड़ी में 50-60 बच्चों को भरना 
*इत्यादि इत्यादि इत्यादि*


*अभिभावकों से एक सवाल*   क्या 4-6 वर्ष के बच्चे को अभी डॉक्टर, इंजीनियर, sp, कलेक्टर बना देँगे ? 


आप देखो आप कितने पढे लिखे है एवं आपने कब स्कूल जाना शुरू किया, आप उस मासूम बच्चे की जान के पीछे क्यों पड़े है!


    हम केवल एक दूसरे की होड़ में बच्चों का बचपन मार रहे है !
   जिस स्कूल में ज्यादा भीड़ होती है हम अपने बच्चों को उसी स्कूल में भेजते  है 
आप जवान है आप अगर मर्द है तो सुबह 5 बजे उठ कर ढाई बजे तक रेगुलर काम करके दिखाए और फिर भोजन करके तुरन्त फिर काम करके दिखायें !
छोटे से मासूम बच्चों के साथ इतना अन्याय जो आज पूरे देश में एक दूसरे की देखा- देखी में हम सभी  कर रहे है क्या सही है?
अपने दिल पर हाथ रख कर विचार करिए आप एक मासूम के साथ कितना अन्याय कर रहे है हम बच्चों का बचपन और उनकी स्वाभाविक विकास प्रक्रिया से वंचित कर रहे हैं


   *प्रिय अभिभावकों से  निवेदन है कि इन मासूम बच्चों पर दया करें ! आराम और खेलने का पर्याप्त समय दें।*
     *ताकि वह आने वाले कल के  मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ नागरिक बन कर परिवार और देश  की सेवा व सुरक्षा कर सकें*


      *🤔 वंदेमातरम🤔*


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image