चाइल्ड लाइन के कार्यक्रम में बच्चों को दी गई चाइल्डलाइन 1098 सेवाओं की जानकारी

चाइल्ड लाइन के कार्यक्रम में बच्चों को दी गई चाइल्डलाइन 1098 सेवाओं की जानकारी
 आज दिनांक 18 सितंबर को नौबस्ता सीआरसी के अंतर्गत प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय मैं चाइल्डलाइन 1098 कानपुर के द्वारा खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें की 200 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया बच्चों को मुसीबत में फंसे प्रत्येक बच्चे की मदद के लिए 1098 डायल करने की अपील की गई 
   कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव सचान ने बताया कि अगर कोई भी बच्चा आपको मुसीबत में बाल मजदूरी करता हुआ ,अनाथ, जरूरतमंद मां बाप से बिछड़ा हुआ अथवा घर से भागा हुआ अथवा अन्य किसी भी परिस्थिति में उसे मदद की आवश्यकता है तो वह चाइल्डलाइन के 1098 नंबर को डायल कर सकता है इस अवसर पर की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए  प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्डलाइन 1098 कानपुर कहा कि अभी तक कानपुर में ही विभिन्न स्तरों पर दो लाख से ज्यादा बच्चों की मदद विगत 12 वर्षों में चाइल्डलाइन द्वारा की जा चुकी है जिसमें उन्हें घर पहुंचाना, न्याय दिलाना तथा आश्रय दिलवाना स्वास्थ्य सेवाएं  आदि शामिल है 
कमल कांत तिवारी  निदेशक  चाइल्डलाइन कानपुर बताया कि देश में एक मात्र ऐसी  सेवा बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन 1098 सेवा है जो कि 600 से अधिक शहरों में काम करती है और 24 घंटे किसी भी समय आपात स्थिति में 1098 नंबर को डायल  कर बच्चों के लिए मदद  की जा सकती है इस अवसर पर बच्चों की एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया बच्चों ने अलग-अलग वर्गों में चित्र  कलाकृतियां बनाकर  पुरस्कार भी जीते कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं  स्टाफ भी उपस्थित  था


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image