कालपी मैं बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए स्वैच्छिक संस्थाएं आगे आएं तहसीलदार कालपी कानपुर कानपुर देहात कालपी के तहसीलदार ने स्वैच्छिक संस्थाओं ,रोटरी क्लब एवं लायंस क्लब एवं समाजसेवी व्यक्तियों से कालपी में आई बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सामग्री की मदद के लिए संस्थाओं एवं समाजसेवी से अपील की है 100 से अधिक गांव इस क्षेत्र में प्रभावित है जो भी समाज हित के लिए कार्य कर रही उन से अनुरोध है कि कालपी एवं आसपास के गांव में बाढ़ की चपेट में आए वासियों एवं लोगों की मदद के लिए खुले मन से सहयोग करें तहसीलदार कालपी से संपर्क करने के लिए फोन नंबर 82 99 23700 पर डायल करें
कालपी में बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील