भारत का पहला वीर जो टाई लगाकर के फांसी पर चढ़ा
भारत के स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल धींगरा भी गजब के क्रांतिकारी थे !अंग्रेज अधिकारी कर्जन के वध के जुर्म में जब उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई! जिस दिन उनकी फांसी होनी थी! उस दिन सुबह नहा धोकर के बाल कंघी करके ,शीशा मंगवा करके पूरी तरह से अपनी टाई ठीक किया और वीआईपी की तरह से तैयार होकर खुशी-खुशी फांसी के तख्ते पर लटक गए! इस तरह से फांसी पर चढ़ने वाले यह भारत के पहले क्रांतिकार थे!
१८ सितंबर को जन्म लेने वाले इस महान वीर को शत शत नमन !
क्रांतिकारी मदन लाल धींगरा को नमन