प्रदूषण ,कुपोषण और नशा का कॉकटेल बच्चों के दिल पर डाका डाल रहा है......ज्योति बाबा
कानपुर 16 सितंबर l पॉलिथीन के घातक प्रभाव न सिर्फ मानव पर बल्कि जीव जंतुओं के साथ पानी व मिट्टी को भी जहरीला बना रहा है जिसके परिणाम स्वरूप ऐसे रोगों का जन्म हो रहा है जिसका इलाज वर्तमान चिकित्सा जगत के पास नहीं है उपरोक्त बात दर्पण इंडिया व सोसायटी योग ज्योति इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पॉलिथीन हटाओ कुपोषण मिटाओ नशा भगाओ अभियान के अंतर्गत अंबेडकर प्रतिमा माल रोड में आयोजित हाहाकार जागरूकता प्रदर्शन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही उन्होंने आगे कहा कि किशोरों में धूम्रपान व बच्चों में कुपोषण और स्मोकिंग के कारण हृदय की धमनियों की दीवारों को हानि पहुंचकर सीबीडी के खतरे को 3 से 6 गुना बढ़ा रहे हैं और उस पर मांसाहार ,तली चीजें और ज्यादा नमक व चीनी खाना भी नुकसान पहुंचा रहा है बच्चों में प्रारंभिक स्तर यानी कि 0 से 5 वर्ष व 12 वर्ष के बीच पारंपरिक भोजन को अपनाकर स्वस्थ युवा संसार बनाया जा सकता है प्रदूषण कुपोषण और व्यसन का कॉकटेल बच्चों के दिलों में छेद कर पूरी जिंदगी के लिए मायूसी दे रहा है अभी भी वक्त है संभल जाएं जंक फूड फास्ट फूड हटाओ तंबाकू को भगाओ स्वस्थ पारंपरिक भोजन को अपनाओ, तभी स्वच्छ व स्वस्थ भारत के संकल्पों को हम साकार कर सकते हैं दर्पण इंडिया के अध्यक्ष जेएस चौहान ने जोरदार नारों के साथ कानपुर को पान मसाला सिटी के दाग से मुक्त कराने हेतु युवाओं को जगाने हेतु संकल्प लिया , क्योंकि हम कैंसर का इलाज नहीं करवा सकते हैं लेकिन किशोरों में कैंसर ना हो इसके लिए हर स्तर पर ज्योति बाबा के साथ मिलकर जन चेतना जागरूकता जरूर जगा सकते हैं इसी कड़ी में अतिशीघ्र हम जनचेतना जागरूकता कैंसर मुक्त रथ भी निकालेंगे l प्रैग्मा पब्लिक स्कूल के निदेशक सतीश चंद गुप्ता ने बच्चों को हर हाल में कुपोषण मुक्त बनाकर निरोगी भारत के सपने को साकार करने का संकल्प सभी को दिलाया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा साथी गुरदीप सिंह अरोड़ा, अर्जुन वर्मा, अरिहंत जैन, विकास कश्यप, ललित, शिवम ,हर्ष ,सागर साहू शंकर गुप्ता, नरेश तुलसियानी आमिर खान, रिजवान , विशाल साहू, गौरव त्रिपाठी ,संदीप बाजपेई, ब्रजेंद्र वर्मा, सुरेश राजहंस इत्यादि थे