रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 करेगा शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित 24 सितंबर को राजेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम सिविल लाइंस कानपुर में, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 10 लगभग 300 से अधिक शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड 2019 से 24 सितंबर को राजेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम सिविल लाइंस कानपुर में सम्मानित करेगा यह जानकारी डिस्टिक के लिटरेसी चेयरमैन रोटेरियन नवीन मोहिनी निगम एवं एजी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 रोटेरियन मंजू बांगड़ डॉ मनीष त्रिपाठी ने दि उन्होंने बताया कि 300 से अधिक शिक्षकों को शाम 5:00 बजे से नेशनल बिल्डर अवार्ड के सम्मान से मोमेंटो अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया किया जाएगा इसमें शहर के लबों 29 रोटरी क्लब के अध्यक्ष महामंत्री सहित सदस्यगण एवं 300 से अधिक शिक्षक हिस्सा लेंगे
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 करेगा शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित 24 सितंबर को राजेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम सिविल लाइंस कानपुर में