https://youtu.be/zZwo7h_lvw0विश्व साक्षरता दिवस के अवसर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी व चाइल्डलाइन 1098 कानपुर के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजनकिया गया जिसमें *रोटरी क्लब कानपुर की मूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी* द्वारा चाइल्डलाइन एवं रेलवे चाइल्ड लाइन व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के कार्यकर्ताओं को एक संदेश दिया और बताया कि चाइल्ड लाइन व रेलवे चाइल्ड लाइन व संस्था के संपर्क में आने वाले लोगों को हम लोग मिलकर साक्षर बनाने में देश का सहयोग करेंगे और लोगों की मदद करेंगे एवं *रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता* ने लोगों को इस मुहिम से जुड़ने का संदेश दिया और लोगों को बताया कि जितने भी लोग शिक्षित हैं वह अन्य लोगों को साक्षर बनाने में अपना सहयोग एवं योगदान दे सकते हैं *पूर्व बाल कल्याण समिति की सदस्य अनीता तिवारी* इस मुहिम में सकारात्मक बताते हुए लोगों को संदेश दिया महिला साक्षरता में हरसंभव आगे बढ़ने में उनकी मदद करनी चाहिए और हर संभव मदद करते रहेंगे और *महिला कल्याण विभाग के कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार ओझा* में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन एवं रेलवे चाइल्ड लाइन के संपर्क में कई ऐसे बच्चे आते हैं जिनमें शिक्षा से नहीं जुड़े होते हैं उन्हें साक्षर बनाने के लिए चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं को बताया एवं *महिला शक्ति केंद्र कानपुर देहात के जिला समन्वयक रिचा तिवारी* ने महिलाओं को बढ़-चढ़कर इस मुहिम से जुड़ने के लिए संदेश दिया और साक्षर बनने में लोगों को जोड़ने एवं सहयोग देने का संदेश दिया इस मौके पर रोटरी क्लब कानपुर मूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य अनीता तिवारी महिला कल्याण विभाग के कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार ओझा महिला शक्ति केंद्र कानपुर देहात की जिला समन्वयक रिचा तिवारी एवं रेलवे चाइल्ड लाइन सामान्यक धर्मेंद्र कुमार ओझा चाइल्डलाइन समन्वयक प्रतीक धवन रीता सचान संगीता सचान प्रदीप पाठक दिनेश सिंह रूमान जावे उमाशंकर अमित तिवारी दीक्षा तिवारी शिवानी दीपेंद्र सिंह गौरव सचान संजुला पांडे आदि लोग मौजूद