- https://youtu.be/4q5kpYEDS0k
- रोटेरियन मुकेश सिंघल गवर्नर वर्ष 2021 -22 रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 आज सुभाष चिल्ड्रन होम के 19 राजीव विहार मछारिया रोड नौबस्ता कानपुर बच्चों को फल दूध पाउडर सेब केला आदि वितरित किए उन्होंने सुभाष चिल्ड्रन होम की परवरिश एवं बच्चों से बातचीत करने के बाद कहा कि निश्चित रूप से रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एवं सुभाष चिल्ड्रन होम के द्वारा किया जा रहा जा कार्य सराहनीय है हम अपने स्तर पर हर संभव सहयोग करने के लिए आपका तैयार हैं इस अवसर पर रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने कहा कि हमारा क्लब उम्र से इस फोन के विकास एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहता है इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल रोटी क्लब अलीगढ़ पैंथर के अध्यक्ष तपेश रोटी क्लब दूध के अध्यक्ष एवं सुभाष चरण कृतिका श्रीमती आशा वचन सहायक अधिकारी ला पांडे चाइल्डलाइन कार्यकर्ता गौरव सचान चाइल्डलाइन समन्वयक प्रतीक धवन रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के अध्यक्ष एवं सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सहित 2 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित थे
रोटेरियन मुकेश सिंघल रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 वर्ष 2021 22 के गवर्नर ने सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों को बांटे फल एवं अन्य सामग्री