श्री साईं बाबा स्पेशल एजुकेशन सेंटर दिव्यांग बच्चों का विद्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र

https://youtu.be/fDs0MYGmsaIश्रीसाईं बाबा स्पेशल एजुकेशन सेंटर 692 द्विवेदी नगर नौबस्ता हमीरपुर रोड कानपुर में पढ़ाएं अपने दिव्यांग बच्चों विशेषकर नेत्रहीन बच्चे मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के शैक्षिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण के शानदार व्यवस्था के साथ संचालित है विद्यालय की निदेशक रीना सिंह ने बताया कि हमारे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संगीत एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण का भी की भी व्यवस्था है और विगत 3 माह में ही विद्यालय के बच्चों ने कानपुर महानगर स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर  अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है   विकास की  दृष्टि से पिछड़ा क्षेत्र होने के बावजूद शिक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं !
  विद्यालय के चेयरमैन डॉ अरविंद सिंह ने विद्यालय की व्यवस्था एवं उपलब्ध स्टाफ के बारे में बताया कि विद्यालय बहुत शीघ्र ही आज उत्तम सुविधाओं से युक्त विकलांगों के लिए एक आदर्श विद्यालय साबित होगा विद्यालय के संरक्षक  वाई बी सिंह ने बताया कि विद्यालय अपने संसाधनों पर संचालित है किसी भी प्रकार की सरकारी एवं गैर सरकारी सुविधाएं हमारे विद्यालय को नहीं प्राप्त हो रही हैं जो भी बच्चे मानसिक रूप से विकलांग है   मूक बधिर हैं ,नेत्रहीन है   मंदबुद्धि  हैं उनकी शिक्षा  प्रशिक्षण  एवं  व्यवसायिक शिक्षा के लिए हमारे विद्यालय में पीजी से कक्षा 8 तक की शिक्षा की उत्तम व्यवस्था है विद्यालय में प्रवेश के लिए फोन नंबर 6394 150 766, 99 35 9511 22 ,9966 1594 99 पर फोन कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैंhttps://youtu.be/8ecgFBploEE


 



Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image