मंदबुद्धि बालक को सुभाष children-home में मिला आश्रय

12 वर्षीय मंदबुद्धि बालक को सुभाष चिल्ड्रन होम में मिला आसरा कानपुर बारादेवी मंदिर में मंदबुद्धि और अपने परिजनों के बारे में कुछ भी जानकारी ना रखने वाला तथा बोल पाने में भी असमर्थ एक 12 वर्षीय बालक जो कि जूही थाना  के पुलिस कर्मियों को मिला था उन्होंने चाइल्ड लाइन कानपुर के माध्यम से बाल कल्याण समिति कानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जहां पर सुभाष चिल्ड्रन होम  मैं आश्रय  प्रदान करने का आदेश दिया गया है बच्चे को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने के पूर्व  चाइल्डलाइन कार्यकर्ता श्री गौरव सचान  और मंजुला तिवारी द्वारा बारादेवी अथवा आसपास की बस्तियों में घुमाया फिराया गया और परिजनों का पता लगाने का भी प्रयास किया गया लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली बच्चे से बातचीत किए जाने जाने के बावजूद कंट्रोल रूम एवं अपने संपर्कों में प्रचार प्रसार  के बावजूद माता-पिता का पता न लगने से  बच्चे के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध ना होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मां-बाप के द्वारा ऐसे बच्चों को लावारिस रूप से बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाएं छोड़ दिया गया है जो कि एक अपराध है और यदि ऐसा मामला प्रकाश में आता है तो किशोर न्याय अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी लोगों से निवेदन है कि इस बच्चे के माता-पिता या  परिजनों के बारे में कोई भी जानकारी रखते चाइल्डलाइन कानपुर 1098 अथवा सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर को सूचित कर सकते हैं ताकि इस बच्चे को इसके परिवार से मिला जा सके और बच्चे को जीवन को आदर्श ko


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image