सुभाष पार्क में संपन्न हुआ सामूहिक दीपावली उत्सव श्री गणेश महोत्सव उत्सव समिति द्वारा सुभाष पार्क बाबू पुरवा कॉलोनी में रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के सहयोग से सामूहिक दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया इसमें की क्षेत्रवासियों ने अपने पूर्वजों की याद में पार्क के बाउंड्री वाल एवं चबूतरो में 11 गया दीपक जलाए सुभाष पार्क में रंगोली बनाकर सामूहिक पटाखे छुड़ाकर मिठाई एवं फल बांटकर आपस में खुशियों का इजहार किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सत्य प्रकाश शुक्ला संकटा प्रसाद शुक्ला प्रमोद कुमार शर्मा सोनू श्री ओम प्रकाश पांडे कमल कांत तिवारी सहित काफी संख्या में बच्चे लोग उपस्थित हुए
सुभाष पार्क में सामूहिक दीपावली संपन्न