अमेरिकन दंपति कि सुभाष चिल्ड्रन होम से विदाई समारोह संपन्न

अमेरिकन दंपति कि सुभाष चिल्ड्रन होम से विदाई समारोह संपन्न 
कानपुर  27 दिसंबर अमेरिकन दंपति जानाथन  बुरके व उनकी पत्नी मेगन ओ नील के सुभाष चिल्ड्रन होम के  अनाथ ,जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों के साथ 4 दिवसीय  शहर प्रवास के उपरांत दिनांक 27 दिसंबर 2019 को उनकी विदाई सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर मैं संपन्न हुआ इस अवसर पर बच्चे एवं स्टाफ  भावुक  हो गया तथा उनसे   पुनः सुभाष चिल्ड्रन होम आने का आग्रह भी किया
    क्रिसमस का पर्व पर  विशेष रुप से  अमेरिका से  कानपुर आए थे  जिसमें की पति  जो कि अमेरिका में भवन निर्माण के कार्य में आर्किटेक्ट हैं जबकि उनकी पत्नी हायर सेकेंडरी स्तर की कक्षाओं में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के रूप में अमेरिका में काम करते हैं   वह भारत मैं  4 दिवसीय दौरे  मैं कानपुर  आए थे और वह 25 दिसंबर 26 दिसंबर 27 दिसंबर का कुछ समय बच्चों के साथ बिताया है "
इसी दिन प्रवास के दौरान उन्होंने बच्चों के साथ डांस चित्रकारी खेलकूद लंच एवं उनकी दिनचर्या जानने का प्रयास किया तथा उदय अमेरिकी पैटर्न में उनकी शैक्षिक गुणवत्ता एवं उनके मनोविज्ञान को भी जाना इसके उपरांत उन्हें बताया सुभाष सेवकों के बच्चे बहुत ही प्रतिभाशाली है उनके बेहतर भविष्य की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता इस अवसर पर सुभाष चरण होम के दीक्षिका आशा संजुला पांडे ,कमल कांत तिवारी                   प्रबंधक  सुभाष चिल्ड्रन  होम अध्यक्ष 
रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति निदेशक चाइल्ड लाइन कानपुर उमाशंकर सलिल कुमार पांडे प्रमोद कुमार रुचि सचान गौरव सचान पम्मी कुमारी ज्योति कुमारी सरोज सहित  सुभाष चिल्ड्रन होम के 3 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित थे


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image