*बाल शोषण रोकने एवं  बाल अधिकारों की जागरूकता हेतु जादू  शो  कार्यक्रम का हुआ आयोजन

               *बाल शोषण रोकने एवं  बाल अधिकारों की जागरूकता हेतु जादू  शो  कार्यक्रम का हुआ आयोजन*


*कानपुर 15 डिसेंबर*  चाइल्ड लाइन कानपुर सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी  एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के तत्वाधान में जन जन तक नगर मैं आये दिन हो रहे बाल शोषण हिंसा का विरोध करते हुए बाल  अधिकारों की जागरूकता हेतु जादू शो  कर्यक्रम अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चो के बीच सुभाष चिल्ड्रेन होम 19 राजीव बिहार नौबस्ता  कानपुर नगर में किया गया जिसमे कर्यक्रम के दौरान बाल शोषण न करने की अपील की गई  कर्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक  द्वार बच्चो को बताया कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चहिए बल्कि उसका विरोध  प्रशासन व चाइल्ड लाइन को सूचना देकर करना चहिए साथ ही कहा कि चाइल्ड लाइन मैं सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए                              


     चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कर्यक्रम का उद्देश्य समाज मैं बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोधकरने एवं  उनके खिलाफ कारवाही करने के उद्देशय से  बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना लिए सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी व            चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में जादू शो कार्यक्रम के माध्यम से बाल  शोषण के खिलाफ विरोध करने एवं  बाल  विरोधी लोगों के खिलाफ कार्रवायी करने के लिए सहयोग की अपील कर ऐसे लोगों की सूचना चाइल्ड लाइन के निःशुल्क नंबर 1098 व प्रशासन को देने आदि के बारे में समझाया गया


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image