*भगवत कथा के 5 वे दिन हुआ कृष्ण जन्म का भावपूर्ण वाचन*
आज दिनांक 11 जनवरी को राजीव विहार कानपुर में दिनांक 7 जनवरी से चल रही भागवत कथा के चौथे दिन आज पहलाद जी महाराज वन्ना वन के द्वारा कृष्ण जन्म उत्सव का बड़ा ही भावपूर्ण वाचन कर वातावरण को एवं भक्तजनों को नृत्य एवं करने पर विवश कर दिया इस अवसर पर सोहर भजन एवं बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं भक्तजनों ने भागवत कथा का आनंद उठाया उन्होंने देवकी के 8 आठवीं पुत्रों के पारी में विस्तार से बताएं तारा माहौल को भक्तिमय बना दिया कथा मुख्य रूप से जजमान जितेंद्र तिवारी उनकी पत्नी ममता तिवारी के संयोजन में किया जा रहा है इस अवसर पर मैंने एसोसिएशन आप उत्तर प्रदेश स्कूल की महामंत्री श्री सतीश चंद गुप्ता एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी श्रीमती कुसुम गुप्ता सहित 500 से अधिक भक्तजनों ने हिस्सा लिया
भगवत कथा के 5 वे दिन हुआ कृष्ण जन्म का भावपूर्ण वाचन