*जादू के माध्यम से दिया स्वच्छता बाल अधिकार एवं सामाजिक विषयों का संदेश*
आज राम आनंद जादुगर ने सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी द्वारा बाल श्रम व स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता व जल ही जीवन बच्चों को जादू कला द्वारा बेहतरी जादू शो के माध्यम से 300 से अधिक बच्चों एवं 2 दर्जन से अधिक शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को अरविंद विद्या मंदिर स्कूल के जागरूक करते हुए संवेदनशील बनाया
कार्यक्रम में चाइल्डलाइन कानपुर की परामर्शदाता श्रीमती मंजू दुबे ने बच्चों से बाल उत्पीड़न रोकने तथा बालमित्र वातावरण बनाने के के लिए जरूरत पड़ने एवं जो 1 बच्चों की मदद करने के लिए 1098 नंबर डायल करने की अपील की जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम को समाज के हित मे बेहद जरूरी बताया और सभी स्कूल में अपने शो के लिए निर्दिष्ट कियाविद्यालय प्रबंध समिति के मार्गदर्शक आचार्य श्री रघुराज शरण अवस्थी ,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेश अवस्थी जी ,विद्यालय की प्रबंधक श्री मती सरोज अवस्थी ,रविंद्र अवस्थी स्मृति सेवा समिति के कार्यालय मंत्री श्री नागेंद्र कुमार प्रजापति ,एवं ,पवन कुमार प्रजापति , एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
*जादू के माध्यम से दिया स्वच्छता बाल अधिकार एवं सामाजिक विषयों का संदेश