*पूज्य प्रहलाद जी महाराज ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर बच्चों  को आशीर्वाद देने संग  वितरित किए फल*

*पूज्य प्रहलाद जी महाराज ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर बच्चों  को आशीर्वाद देने संग  वितरित किए फल*
कानपुर 12 जन्वरी श्री राम वृंदावन मथुरा के परम पूज्य भागवत एवं राम कथाचार्य पूजनीय एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद जी महाराज द्वारा अनाथ जरूरतमंद एवं  घर से बिछड़े  बच्चों को *स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर आशीर्वाद एवं फल वितरण कार्यक्रम* का आयोजन सुभाष चिल्ड्रेन हों 19 राजीव बिहार नौबस्ता  कानपुर नगर मैं किया गया ।
परम पूज्य भागवत कथाचार्य पूजनीय श्री प्रहलाद जी महाराज विधवाओ व  अनाथ बच्चों  गाय माता की सेवा आदि इस प्रकार के कार्य  करते रहते हैं।  जिस क्रम मैं आज उनके द्वारा सुभाष चिल्ड्रेन होम  19 राजीव विहार  नौबस्ता  कानपुर के अनाथ बेसहारा बच्चों को अपना आशीर्वाद देने के साथ उन्होने बच्चों को फल वितरित किए साथ ही उनके द्वारा श्रीमद भागवत कथा और रामकथा का व्याख्यान किया जाता है । 
कार्यक्रम मैं उपस्थित मुख्य अतिथि परम पूज्य भागवत कथाचार्य  श्री प्रहलाद जी द्वारा सुभाष चिल्ड्रेन होम मैं रह रहे अनाथ बेसहारा घर  से बिछड़े बच्चों को बताया की भारत मैं हर साल स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मैं मनाया जाता है । स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जन्वरी 1863 को कोलकाता मैं कायस्थ परिवार मैं हुआ था उन्होने एक ऐसे समाज की कल्पना की थीं जिससे  धर्म या जाति के आधार पर मनुष्य मनुष्य मैं कोई भेद भाव न रहे । साथ ही उन्होने सुभाष चिल्ड्रेन होम के बच्चों का परिचय लिया और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दीं ।  उन्होने बताया की ऐसे बच्चों के लिए सहयोग करना आनंद का अनुभव है और वह हमेशा अपना खाली समय ऐसे ही बच्चों के साथ ही बिताना  पसंद करेंगे एवं अन्य  लोगों से अपील करेंगे की वह भी सुभाष चिल्ड्रेन होम के साथ जुड़कर ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आएं जिसके साथ ही उन्होने बच्चों को संबोधित करते हुए अपनी  शिक्षा  पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दीं । 
संस्था के अध्यक्ष एवं  सुभाष चिल्ड्रेन  होम के प्रबंधक कमलकांत तिवारी ने बताया की परम पूज भागवत एवं राम कथाचार्य  पूजनीय श्री प्रहलाद जी  द्वारा संस्थान के क्रियाकलाप को जाना और संस्था के कार्यों  की सराहना की । 
कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से मुख्य अतिथि परम पूज्य भागवत कथा चार्य  श्री प्रहलाद जी महाराज सहित सी.वी . त्रिपाठी राजकुमार यादव सुरेश मेहता सुरेंद्र शुक्ला रमेश सैनी देवेंद्र अवस्थी  अवधेश कुमार पांडेय सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबंधक वह संस्था अध्यक्ष कमाल कांत तिवारी गौरव सचान सुभाष चिल्ड्रेन होम की संजूला आशा  सचान सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम के दो दर्जन से अधिक बच्चे  उपस्थित रहे ।


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image