*स्वच्छता पर आधारित रैली का हुआ आयोजन जनसामान्य को गंदगी दूर भगाने का दिया संदेश* कानपुर 31 जनवरी चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा कानपुर नगर के विगत नवंबर 2019 से आगामी मार्च 2020 तक स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिस क्रम में आज चाइल्ड लाइन कानपुर व सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कन्या इंटर कॉलेज करब्ध पर्सोले कानपुर के बच्चों ने स्वच्छता पर जन समाज को जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता रैली का आयोजन किया कार्यक्रम का आरंभ चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया बच्चों को बताया कि सफाई रखने के लिए सर्वप्रथम हाथ धोना एक महत्वपूर्ण कार्य है यह न केवल कीटाणु मै रोकने में मदद करती है बल्कि एक स्वच्छ जीवन जीने में भी मदद करती है हम सभी लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अनेक कीटाणुओं के संपर्क में आते हैं यह सूक्ष्म जीव हमेशा हमारे आसपास मौजूद रहते हैं जैसे कि दरवाजों पर पानी की टंकियों पर बिजली के स्विच ऑफ रेलिंग पर और बच्चों के खिलौनों पर आदि हालांकि इन वस्तुओं को छुए बिना जीना असंभव है लेकिन कीटाणु रहित जीवन जीने के लिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता हैआंख कान या शरीर के किसी अन्य भाग् को छूने से और संक्रमित हाथ से खाना खाने से कीटाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे तत्व की बीमारियां फैलती है इसलिए हमें हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए जिससे हमारा जीवन बीमारी मुक्त बन सके इसके साथ ही उन्होंने विशेष रूप से सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी व चाइल्डलाइन 1098 के बाल हितैषी कार्यक्रमों की की सराहना की रैली कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने तख्तियों में संदेश लिखे हुए जैसे गांधी जी के सपनों का भारत बनाएंगे और चारों तरफ स्वच्छता पर आएंगे अब हमने यह ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना स्वच्छता अपनाओ स्वच्छता अपनाओ अपने घर को सुंदर बनाओ स्वस्थ और स्वच्छ होगा तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया के धरती को स्वर्ग बना दें गंदगी को दूर भगा दे साथी रे हाथ हाथ मिलान गंदगी को दूर भारत से है भगाना मेरे शहर साफ हो इसमें हम सबका हाथ हो हर घर की शान स्वच्छता से देश की पहचान सफाईअपनाएं बीमारी हटाए आदि के माध्यम से जागरूक किया गया
यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर करबक से होते हुए पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हुई रैली की समाप्ति पर सभी प्रतिभागी बच्चों को स्वच्छता पर आधारित स्वच्छता किट दी गई जिसमें टूथब्रश टूथपेस्ट कंघी साबुन पेपर् सोप नेल कटर बिस्कुट इत्यादि वितरण किया गया और रैली में प्रतिभाग निशुल्क था कार्यक्रम में रैली के माध्यम से 200 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि हम सभी लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अनेक कीटाणुओं के संपर्क में आते हैं यह सूक्ष्म जीव हमेशा हमारे आसपास मौजूद रहते हैं जैसे कि दरवाजों पर पानी की टंकियों पर बिजली के स्विच ऑफ रेलिंग पर और बच्चों के खिलौनों पर आदि हालांकि इन वस्तुओं को छुए बिना जीना असंभव है लेकिन कीटाणु रहित जीवन जीने के लिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता हैआंख कान या शरीर के किसी अन्य भाग को छूने से और संक्रमित हाथ से खाना खाने से कीटाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे हर तरह की बीमारियां फैलती है इसलिए हमें हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए जिससे हमारा जीवन बीमारी मुक्त कर सके। रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि विभिन्न स्कूलों होम के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के नवंबर 2019 से मार्च 2020 स्वच्छता एक्शन प्लान का आयोजन चाय लाइन द्वारा किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों व जन सामान को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाना है चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवंबर 2019 से मार्च 2020तक स्वच्छता एक्शन प्लान का आयोजन चाइल्डलाइन द्वारा किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाना है जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचना है। कार्यक्रम के दौरानडॉक्टर भीमराव अंबेडकर कन्या इंटर कॉलेज करबाक परसोली कानपुर के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण कुमार कुशवाहा उपेंद्र सिंह अजय भदौरिया बाल मुकुंद शुक्ला विमल पाल अमित यादव रचना पाल रामा कनौजिया कुमारी गुड़िया पाल श्री अमिताभ डे चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वय प्रतीक धवन मंजुला तिवारी दीक्षा तिवारी शिवानी सोनवानी प्रमोद श्रीवास्तव सलील पांडे रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वय गौरव सचान उमाशंकर सिंह प्रदीप पाठक मंजू लता दुबे अमिता तिवारी रीटा सचान संगीता सचान सहित संस्था में इंटरशिप कर रहे एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं में अर्पित शुक्ला रिताज त्रिवेदी कौमुदी किडकी प्रिंसी शुक्ला स्तुति विश्नोई सहित विद्यालय के 100 से अधिक कृति छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
*स्वच्छता पर आधारित रैली का हुआ आयोजन जनसामान्य को गंदगी दूर भगाने का दिया संदेश*