*बांदा में मिले नवजात बालिका सुभाषिनी को सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई कानपुर में मिला आश्रय

*बांदा में मिले नवजात बालिका सुभाषिनी को सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई कानपुर में मिला आश्रय*
  कानपुर 27 फरवरी एक नवजात बालिका को बांदा में झाड़ियों में मरने के लिए छोड़ दिया गया लेकिन स्थानीय नागरिक की सजगता एवं बाल कल्याण न्याय पीठ बांदा की जागरूकता के कारण उस बालिका को पहले मेडिकल कॉलेज बांदा ऑफिस अस्पताल में इलाज के उपरांत आज सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी राजीव विहार मछारिया रोड नौबस्ता कानपुर को सौंप दिया गया बालिका का नाम सुभाष ही रखते हुए बालिका को हैलट से रेलवे चैलेंज के समन्वयक श्री गौरव सचान एवं परामर्श जाति श्रीमती मंजू लता दुबे ने प्राप्त किया और सुरक्षित सुभाष चिल्ड्रन दत्तक एजेंसी में रखवाया  संस्था के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि नवजात बालिका बांदा  में झाड़ियों में  मिली थी जिसका की लगभग 1 माह तक हैलट अस्पताल के बाल लोक विभाग द्वारा उपचार कर उसे स्वस्थ बनाया गया साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि माता-पिता के द्वारा बालिकाओं का त्याग किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि  बाल कल्याण समिति बांदा  के द्वारा सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में दिलाया गया 60  दिनों के भीतर जनों के ना मिलने पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार गोद देने हेतु स्वतंत्र कराया जाएगा और  गोद देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी केंद्रीय दत्तक जहां इकाई के राष्ट्रीय पोर्टल पर भी उसकी जानकारी अपलोड की जाएगी


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image