*भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव 2020 संपन्न

*भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव 2020 संपन्न* रनिया ग्राम करबाक पोस्ट परसोली कानपुर देहात स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव 20 बड़े धूमधाम के साथ आज संपन्न हुआ जिसमें की आसपास के ग्रामीणों एवं 500 से अधिक बच्चों नेचर आज का दिखाइए जिसमें की 30 से अधिक बच्चों ने अपने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कलाकारी से लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम में बच्चों ने नाटक गीत नृत्य गायन सामूहिक नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा लोगों से मंगवाया विशेष रूप से राधा कृष्ण एवं सुदामा चरित्र का वर्णन बाल कलाकारों के द्वारा बड़े ही प्रभावी ढंग से किया गया बाल कलाकारों में मुख्य रूप से हंसराज प्रमोद सोनू लक्ष्मी यादव कुमारी मुस्कान अंकित कुमार अंकुश वैष्णवी सचान राज सहावी तिवारी आदि प्रमुख रूप से थी जबकि कार्यक्रम का आयोजन श्री सरवन कुमार कुशवाहा की देखरेख में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार कुशवाहा के कुशल संयोजन में किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपेंद्र यादव अमित यादव बाल मुकुंद शुक्ला विमल कुमार अजय सिंह रचना पाल रामा कनौजिया रंजना कुशवाहा अनिल कुमार पांडे का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी रहे उन्होंने कहा कि बाल प्रतिभाएं किसी का मोहताज नहीं होती वह अवश्य अंकुरित होती हैं आवश्यकता है की उन्हें पर्याप्त अवसर दिए जाएं और उनकी प्रतिभाओं  को कुंठित होने से बचाया जाए यह बाल परिवार जब आगे बढ़ती हैं तो परिवार समाज और विद्यालय का भी नाम रोशन करती हैं कार्यक्रम में आभार श्री प्रवीण कुमार कुशवाहा द्वारा ज्ञापित किया गया कार्यक्रम के समापन पर समस्त प्रतिभागी प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image