आज दिनांक 29 फरवरी 2020 को अपेक्षा महिला एवम बाल विकास समिति द्वारा फ्लोरीकल्चर आधारित आजीविका एवम उद्यम विकास कार्यक्रम का उदघाटन कृषि राज्य मंत्री माननीय लाखन सिंह राजपूत के कर कमलो द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर DDM नाबार्ड सर, उप कृषि निदेशक औरैया , LDM औरैया, DDO औरैया , जिला उद्यान अधिकारी औरैया , कृषि विज्ञान केंद्र परवाहा औरैया से वैज्ञानिक गरिमामयी उपस्थिति ।
फ्लोरीकल्चर आधारित आजीविका एवम उद्यम विकास कार्यक्रम का उदघाटन