*कानपुर सेंट्रल की रेलवे पाठशाला के बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने किया निशुल्क भोजन वितरण**

*कानपुर सेंट्रल की रेलवे पाठशाला के बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने किया निशुल्क भोजन वितरण** कानपुर 30 मार्च कोरोना वायरस के चलते कानपुर नगर सहित पूरे देश के जिलों में सरकार द्वारा लाकडाउन के आदेश दिए गए हैं और समाज में गरीब व मजदूर तबके के लोग जो कि अपने दैनिक जीवन यापन में खाने व बनाने की समस्या से जूझते रहते हैं या अपनी दैनिक मजदूरी व कार्य को लेकर संपूर्ण भोजन नहीं कर पाते यह समाज का ऐसा भी वर्ग है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं और शहर की मलिन बस्तियों में रह रहे ऐसे लोग भूख से त्रस्त हैं जिस क्रम में आज सेंट्रल स्टेशन के आसपास की मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को भोजन वितरण किया   संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 100 से अधिक जरूरतमंद व मलिन बस्ती  में  रहने वाले लोगो  को भोजन बांटकर किया गया| रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी एवं रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा कानपुर नगर में गरीब व असहाय बच्चों का चिन्हीकरण  कर उनकी मदद के लिए उन्हें गरीब व असहाय बच्चों की मदद के लिए ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निकट रहने वाले बच्चों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे कोरोना जैसी महामारी का असर इन बच्चों के ऊपर भूख के कारण ना पड़े साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था परिवार विगत 38 वर्षों से बच्चों के लिए कार्य कर रही है एवं संस्था का प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक गरीब व असहाय बच्चों तक अपनी पहुंच बना एवं उनके मदद कर सकें| रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक  गौरव सचान ने जन सामान्य से अपील की कि वे किसी असहाय बच्चों को देखते हैं  जिसे जरूरत है तो वह चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर अवगत करा सकते हैं संस्था व  चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों की  संभव मदद की जाएगी | इस अवसर पर रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान  मंजू लाता दुबे दिनेश सिंह उमाशंकर प्रदीप पाठक अमिता तिवारी संगीता सचान  रीता सचान आदि लोग उपस्थित रहे ।


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image