*रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस का मॉडल बनाने पर के लिए सेक्टर वार्डन आशीष शुक्ला को करेगा सम्मानित*

*रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस का मॉडल बनाने पर के लिए सेक्टर वार्डन आशीष शुक्ला को करेगा सम्मानित*
 कानपुर 25 मार्च फैलते करोना वायरस के प्रति देश में तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं लेकिन कानपुर महानगर सहित प्रदेश में सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक खुलने वाली आवश्यक सामग्री की दुकानों मैं भीड़ लग जाती है और सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जाता है लेकिन यशोदा नगर प्रखंड के सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता सेक्टर वार्डन आशीष शुक्ला ने स्वयं ही सोशल सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए दुकानों के सामने 1 मीटर की दूरी पर चुना लाकर गोले बनाए जिससे कि आवश्यक लोग एक दूसरे से दूर रहें और  करोना के बढ़ते प्रकोप से बच सकें और सोशल डिस्टेंसिंग का एक अभूतपूर्व नमूना लोगों के सामने प्रस्तुत किया इससे प्रभावित होकर रोटरी क्लब कानपुर के संस्थापक अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता एवं रोटरी  क्लब कानपुर त्रिमूर्ति कानपुर के वर्तमान अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है और सभी दुकानदारों से अपने सामने इसी तरह की गोली बनाकर लोगों को सामाजिक डिस्टेंस बनाकर ही सामान बेचे जाने की अपील की है


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image