*सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के संग माननीय एसएसपी अनंत देव ने मनाई होली बच्चों को बांटे पिचकारी  व उपहार*        

*सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के संग माननीय एसएसपी अनंत देव ने मनाई होली बच्चों को बांटे पिचकारी  व उपहार*                                                             आज सुभाष चिल्ड्रन होम  के अनाथ बेसहारा व  घर से भटके बच्चों के बीच खुशियां बांटने के उद्देश्य से बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा होली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के उच्च पुलिस अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनंत देव ने बच्चों संग होली की खुशियां बांट कर बच्चों के चेहरे खुशियों से भर दिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आनंद देव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने होली के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम  के आनाथ व जरूरतमंद बच्चों को पिचकारी व उपहार भेंट स्वरूप दिया साथ ही बच्चों को बताया की होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग आपस में लड़ाई झगड़े भूलकर खुशियों के रंग लगाकर गले मिलते हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि होली में 1 दिन पूर्व होलिका का दहन भी किया जाता है जिससे कि हम सब अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करके अपने जीवन को खुशी से भर दे इस अवसर पर उन्होंने सुभाष चिल्ड्रन हु में रह रहे अनाथ बेचारा घर से पिछले बच्चों का परिचय लिया और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने बच्चों को कुरकुरे चिप्स चॉकलेट आदि वितरित किया साथ ही उन्होंने संस्थान के बाल सेवा में किए जा रहे समर्पित कार्यों व विगत 12 वर्ष से नाथद्वारा घर से बिछड़े बच्चों के लिए बिना किसी सरकारी सहायता के संचालित सुभाष चिल्ड्रन होम  की सराहना की। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों से मिलकर अत्यंत हर्ष का अनुभव हुआ और वह बच्चों से आगे भी अवश्य मिलते रहेंगे और उनके भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगे कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों के संग फूलों की होली खेली वह साथ ही बच्चों ने मुख्य अतिथि को गुलाब का फूल देकर होली की शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने घर से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चों में जो कि सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में रह रहे हैं बच्चों में प्रमुख रूप से खुशी मंजू पूजा सुनैना संजय मनीषा पूनम अभी नाजिया सहित ढाई दर्जन से अधिक बच्चे ने होली कार्यक्रम का लुत्फ उठाया श्री कमल कांत तिवारी प्रबंधक सुभाष चरण ने कहा कि माननीय एसएसपी अनंत देव जी ने बच्चों के बीच अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर बच्चों के चेहरों पर होली के रंग की मुस्कान बिखेर दी और संस्था को गौरावन्नित किया है साथ ही उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि हम अपनी खुशियों को यदि ऐसे बच्चों के बीच बाटे जिन्हें समाज व उनके भाग्य ने दुख के सिवा कुछ नहीं दिया यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी साथ ही जनसामान्य से अपील की कि वे भी इन बच्चों के मदद के लिए समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों को सामने आना चाहिए कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री अनंत देव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्रीमान अनंत देव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक  कमल कांत तिवारी रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष  रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता   रोटेरियन अनिल जैन, श्री आशीष कुमार शुक्ला थानाध्यक्ष नौबस्ता आवास विकास चौकी इंचार्ज सुभाष रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव , संगीता सचान रीता सचान संजुला पांडे आदि उपस्थित रहे


Popular posts
**अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल  संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण*
Image
*बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की  की मांग*
Image
*झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग*
Image
*नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन सतीश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारपुरम विकासनगर किया सैनिटाइज*
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image