*नगर के नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता यात्रा निकालकर जनसामान्य को कोरोनावायरस से बचाव के प्रति किया जागरूक साथ ही जरूरतमंद को वितरित की खाद्य सामग्री |*
कानपुर 5 अप्रैल। चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्र यशोदा नगर आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता मछली आदि में जागरूकता यात्रा का आयोजन चाइल्डन कानपुर द्वारा किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सामान को कोरोना वायरस से बचने के टिप्स देना था जिसके साथ साथ कार्यक्रम के दौरान 51 जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
जागरूकता यात्रा के दौरान माइक के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस के फैलने के बारे में बताया गया कि यह बीमारी सिर्फ खांसी और छींक के जरिए लोगों में फैल सकती है इसका मतलब यह वायरस बहुत आसानी से किसी को भी संक्रमित कर सकता है इसके अलावा या वायरस लार के जरिए निकट संपर्क या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है क्योंकि या फेफड़ों को संक्रमित करता है इसलिए खांसते वक्त मुंह से निकलने वाली बूंदे भी सामने वाले को संक्रमित कर सकती हैं।
शादी जनसामान्य को इस बीमारी के लक्षणों के बारे में बताया कि इस वायरस से संक्रमित होने के कम से कम 14 दिन बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं कोरोनावायरस के मरीजों में आमतौर पर जुकाम खांसी गले में दर्द सांस लेने में दिक्कत बुखार जैसे शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं इसके बाद यह लक्षण निमोनिया व किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बच्चों को बताया कि कोरोना से बचने के लिए सफाई रखना बहुत आवश्यक है सफाई रखने के लिए सर्वप्रथम हाथ धोना बहुत आवश्यक है यह न केवल कीटाणु रोकने में मदद करती है बल्कि एक स्वस्थ जीवन जीने में भी मदद करता है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस एक ऐसा वायरस है जो जानवरों और इंसान को बीमार कर सकता है यह एक शरीर के अंदर कोशिकाओं में टूट जाता है और उनका उपयोग खुद को पुनः उत्पन्न करने के लिए करता है।
चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन जी ने बताया कि आज कोरोनावायरस के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था जिसमें 1000 से अधिक लोगों को इस बीमारी से बचाव करने के लिए घरों में रहने की अपील की गई जिसके साथ ही क्या 1 जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित कर आएगी जिससे इस मुसीबत के समय में गरीब तबके के लोग जिनकी आए इस वक्त कोई स्त्रोत नहीं है को भूख की समस्या से जूझना ना पड़े |
इस अवसर पर मुख्य रूप से चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक प्रतीक धवन पीयूष शुक्ला नारायण दत्त त्रिपाठी उमाशंकर प्रतीक पाठक मंजुला तिवारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव उत्तम बाजपेई आदि उपस्थित रहे।
कानपुर चाइल्डलाइन 1098 ने करोना वायरस के प्रति चलाया जागरूकता अभियान और बाटी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री