*महावीर जयंती पर बच्चों को दया प्रेम करुणा व अहिंसा का मार्ग अपनाने का दिया संदेश बच्चों को किए गए फल वितरित**

*महावीर जयंती पर बच्चों को दया प्रेम करुणा व अहिंसा का मार्ग अपनाने का दिया संदेश बच्चों को किए गए फल वितरित** कानपुर 6 अप्रैल । रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के तत्वाधान में महावीर जयंती मनाने के कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता नगर में किया गया इसमें बच्चों को बताया गया कि भगवान महावीर को दया प्रेम करुणा व अहिंसा के प्रणेता माना जाता है जिसके साथ ही बच्चों को मुख्य अतिथि कपड़ा व्यापारी अनिल जैन द्वारा फल वितरित किए गए| कार्यक्रम का आरम्भ  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कपड़ा व्यापारी रोटेरियन एवं चर्चित समाजसेवी अनिल जैन जैन द्वारा बच्चों को महावीर भगवान के बारे में बताते हुए बताया गया कि भगवान महावीर का जन्म आज से 500 वर्ष पूर्व कुंड ग्राम बिहार में हुआ था उनके पिता का नाम सिद्धार्थ वह माता का नाम त्रिशला था जिनकी तीसरी संतान के रूप में बालक वर्धमान बालक का जन्म हुआ जो कि आज महावीर के नाम से जाने जाते हैं| साथ ही उन्होंने बताया कि महावीर भगवान द्वारा देश के विभिन्न भागों में घूमकर देश में पवित्र संदेश फैलाने का कार्य किया गया जिसमें उनके द्वारा अपने प्रवचन में धर्म सत्य अहिंसा पर अधिक जोर दिया गया| 
कार्यक्रम में बच्चों को सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबंधक श्री कमल कांत तिवारी द्वारा बताया गया कि भगवान महावीर जी के प्रवचनों  की आज के युवाओं को अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि आज के युवाओं में संयम व अभाव का होने के साथ-साथ व आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त हो रहे हैं  जिस कारण वह सही राह से भटक रहे हैं क्योंकि भगवान महावीर जी द्वारा मानव को मानव के प्रति प्रेम से रहने का संदेश देने के साथ ही मिट्टी ,पानी ,अग्नि ,वायु एवं  वनस्पति से लेकर जानवरों के साथ भी हिंसक प्रवृति के साथ रहने का संदेश दिया गया है जिसके साथ ही बच्चों को उनके चरित्र को जीवन में अपनाने की सीख दी गई । 
साथ ही बताया गया कि इन बच्चों के साथ हमारे सभी राष्ट्रीय एवं धार्मिक  पर्वों को मनाया जाता है ताकि ये पर्व के महत्व को समझते हुए जीवन में अनुसरण करें। 
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति रोटेरियन अनिल जैन सुभाष चिल्ड्रेन होम  के प्रबंधक कमल कांत तिवारी, सुभाष चिल्ड्रन होम की आशा सचान, संजुला पांडे, गौरव सचान, रुचि सचान, पम्मी, अनीता, मुन्नी, ज्योति, सरोज, सरोजिनी, गीता सहित तीन दर्जन बच्चे उपस्थित रहे|


Popular posts
*फिल्म शो के माध्यम से बच्चों को भगवान परशुराम के आदर्शों को अपनाने का दिया संदेश*
Image
**सड़क रहने वाले  कुत्तों एवं गाय को भी  खाना पहुंचा रही है पशु प्रेमियों की टीम**
Image
**मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 35 दिनों में 17000 लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा है भोजन 125 लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन**
Image
*मैनेजर एसोसिएशन ऑफ स्कूल कानपुर उत्तर प्रदेश के महामंत्री सतीश चंद गुप्ता ने सीबीएसई  कोऑर्डिनेटर बलविंदर सिंह से वार्ता कर स्कूलों  व अभिभावकों की स्थितियों से कराया अवगत*
Image
बाल विवाह रोकने के लिए 1098 अथवा 181 डायल करें अनूप कुमार